प्रजापिता ब्रहमाकुमारीज़ ईश्वरीय विश्व विद्यालय के पलवल- सेन्टर पर दीपावली स्नेह मिलन के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे सेन्टर प्रभारी ब्रहमाकुमारी सुनीता ने लोगो को दिवाली की बधाई देते हुए कहा कि घर की सफाई के साथ-साथ मन की सफाई पर विशेष ध्यान दें। मन के अन्दर व्यापत ईष्या-द्वेष, नफरत, साम्प्रदायिकता रुपी गन्दगी को बाहर फेंके व सच्ची भाईचारे की दिवाली मनायें। और महालक्ष्मी की कृपा प्राप्त कर भारत को फिर से महान बनाने मेेँ योगदान दें। उन्होनेे लोगों से पर्यावरन अनुकूल मिट्टी के दियेे जलाने का भी आह्वान किया। इस अवसर पर ब्रहमाकुमारी सुदेश ने सभी को दीपावली मंगल कामना देते हुए दियो के साथ-साथ प्रेम के आत्म दिये जलायेे व गरिबों की मदद कर दुआ लेते हुए खुशीयों ब भरी दिवाली मनाई।