DIVYA ANUBHUTI BHAWAN
BUS STAND ROAD, HATHIN
You can change this text in welcome text box of welcome section block in Biz one tab of theme options page. You can change this text in welcome text box of welcome section block in Biz two tab of theme options page.
You can change this text in quote box of quote section block in Biz one tab of theme options page. You can change this text in quote box of quote section block in Biz one tab of theme options page.
Mac Taylor
प्रजापिता ब्रहमाकुमारीज़ ईश्वरीय विश्व विद्यालय के पलवल- सेन्टर पर दीपावली स्नेह मिलन के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे सेन्टर प्रभारी ब्रहमाकुमारी सुनीता ने लोगो को दिवाली की बधाई देते हुए कहा कि घर की सफाई के साथ-साथ मन की सफाई पर विशेष ध्यान दें। मन के अन्दर व्यापत ईष्या-द्वेष, नफरत, साम्प्रदायिकता रुपी गन्दगी को बाहर फेंके व सच्ची भाईचारे की दिवाली मनायें। और महालक्ष्मी की कृपा प्राप्त कर भारत को फिर से महान बनाने मेेँ योगदान दें। उन्होनेे लोगों से पर्यावरन अनुकूल मिट्टी के दियेे जलाने का भी आह्वान किया। इस अवसर पर ब्रहमाकुमारी सुदेश ने सभी को दीपावली मंगल कामना देते हुए दियो के साथ-साथ प्रेम के आत्म दिये जलायेे व गरिबों की मदद कर दुआ लेते हुए खुशीयों ब भरी दिवाली मनाई।
जैसे जैसे ईलाज कराते गए.. मर्ज बढ़ता गया.. अर्थात डॉक्टर बीमारी को पकड़ ही ना पाया.. ठीक इसी प्रकार संसार का हर मनुष्य सुख–शांति की तलाश में रोज मंदिर, मस्जिद, चर्च, गुरूद्वारे में गुहार लगा रहा है। पूजा, पाठ, आरती, व्रत, उपवास, तीर्थ आदि धक्के खा खाकर इंसान थक गया है लेकिन सुख शांति आज भी कोसों दूर है.. बल्कि दुख, अशांति बढ़ती जा रही है, इसका एकमात्र कारण है देह अभिमान में वृद्धि होना और इन सब समस्याओं का एकमात्र निवारण और सुख, शान्ति का एकमात्र रास्ता स्व आत्मा का ज्ञान और परमात्मा की सही पहचान । इसी सत्य ईश्वरीय ज्ञान से और ईश्वर प्रदत्त राजयोग मेडिटेशन से सच्ची सुख, शान्ति का खजाना सहज ही मिल जाता है और सारा जीवन तनाव मुक्त होकर खुशहाल हो जाता है।”
जिसमें प्रात: 10 से 12 एवं संध्या 5 से8 बजे तक राजयोग मेडिटेशन का नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया जायेगा